Online Kaam Kaise Shuru Kare | ऑनलाइन काम कैसे शुरू करें?

ऑनलाइन बिज़नेस कैसे शुरू करें? | ऑनलाइन कमाई कैसे करें? | Online Kaam Kaise Shuru Kare | ऑनलाइन काम कैसे शुरू करें? | ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया इन हिंदी

online kaam kaise shuru kare
online kaam kaise shuru kare

Online earning! एक  समय था जब ऑनलाइन अर्निंग करना सरल नहीं था। ज्यादा ऑप्शंस भी उपलब्ध नहीं थे और ऑनलाइन अर्निंग सिर्फ वही लोग कर पाते थे जिनको अच्छी खासी नॉलेज होती थी इस बारे में।

लेकिन आज एक ऐसा समय है जब लगभग हर तीसरे इंसान को इसके ऑनलाइन कमाई बारे में पता है और लोग पैसे कमाने के इस Method को सबसे ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। ऊपर से लॉकडाउन और कोरोना के चलते इस मेथड ने ज्यादा तेजी पकड़ ली है।

आज के युग में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध है आज हम अगर थोड़ा सा हार्ड वर्क और दिमाग लगा दे तो घर बैठे महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन कोरोना काल में जब ऑफिस और दफ्तर बंद थे तो लोग ऑनलाइन मेथड के सहारे से ही अपने घर को चला रहे थे जिस वजह से लोगों को इंटरनेट स्पीड और बाकी चीजों में भी कुछ दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा था।

खैर यह तो रही आंकड़े की बात लेकिन हम आज की पोस्ट में बात करने वाले हैं की अगर हम ऑनलाइन काम शुरू करना चाहे तो हमारे पास क्या-क्या आप्शन उपलब्ध है। आज की पोस्ट में हम ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ सरल  मेथड्स के बारे में जानेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

ऑनलाइन काम/बिज़नेस कैसे शुरू करें?

Online Kaam Kaise Shuru Kare? How to do online work || ऑनलाइन बिज़नेस कैसे शुरू करें? आज के समय में हर छोटा या बड़ा काम ऑनलाइन ही हो रहा हैं। ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन काम शुरू करना चाहते है लेकिन आपको Online Kaam Kaise Shuru Kare के बारे में ज़्यदा जानकारी नहीं है तो यह पोस्ट आपको ऑनलाइन काम स्टार्ट करने में काफ़ी मदद करेंगा।

ऑनलाइन काम करना ज़्यदा कठिन नहीं है। अगर आप इंटरनेट की दुनिया में पैसे कमाने की सोच रहे हो, तो आपको हर दिन कुछ नया करना होगा और कुछ नया सीखने एवं करने की चाहत आपके मन में होनी जरुरी हैं तभी आप ऑनलाइन काम कर के पैसे कमा पाएंगे।

जैसे खाना बनाने के लिए तेल और मसाले की जरूरत होती है उसी तरह Online काम स्टार्ट करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी चीजें होनी चाहिए जिनका प्रयोग करके आप online kaam start कर सकते है तो चलिए जानते हैं किन चीजों की जरूरत पड़ती है ऑनलाइन काम/बिज़नेस शुरू करने मे।

ऑनलाइन काम शुरू करने में किन चीजों की जरुरत पड़ती हैं?

काम छोटा हो या बड़ा उसे स्टार्ट करने के लिए कुछ चीजों की जरुरत तो पड़ती ही है उसी तरह ऑनलाइन बिज़नेस या काम को करने के लिए आपके पास इन सभी चीजों का होना जरुरी है जैसे की :-

  • इंटरनेट Internet :- ऑनलाइन काम लिए आपके पास 2G,3G इंटरनेट कनेक्शन चाहिए।
  • लैपटॉप/कंप्यूटर Laptop/Computer :-लैपटॉप और कंप्यूटर के बिना ऑनलाइन काम करना आसान नहीं है, हाँ लेकिन बहुत से लोग अपने मोबाइल फ़ोन से भी ऑनलाइन काम करते है लेकिन फ़ोन द्वारा ऑनलाइन काम करने में बहुत सी परेशानिया आती है। इसलिए अगर आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर होगा तो आसानी से आप अपना ऑनलाइन बिज़नेस/काम कर पाएंगे।
  • बिज़नेस आईडिया/Business Idea :- ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने के तरीके बहुत है। बस आपके पास एक अच्छा बिज़नेस आईडिया होना चाहिए जो औरो से थोड़ा अलग हो इसलिए सबसे पहले अपने बिज़नेस या काम का आईडिया सोचे और फिर काम शुरू करने के लिए एक सही प्लेटफार्म का चयन करें।

आप अपना ऑनलाइन काम इन तरीको से शुरू कर सकते है जैसे

ऑनलाइन काम/बिज़नेस शुरू करने के तरीक़े

आज के टाइम में online kaam start करने के बहुत से तरीके मौजूद हैं जिनसे आप अच्छी ऑनलाइन कमाई कर सकते है इसलिए निचे कुछ ऐसे ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट करने के तरीके के बारे में जानेगे जो कम खर्चीले होंगे और जिनमे पैसे कमाने के ज़्यदा ऑप्शंस मौजूद होंगे तो आइये जानते है बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया इन हिंदी।

Online Money Making Methods :-

Blogging

आज के जमाने में पैसे कमाने का जो सबसे पॉपुलर तरीका है वह है Blogging। जब ब्लॉगिंग की शुरुआत हुई थी तो ज्यादातर लोग इसके बारे में नहीं जानते थे और ज्यादा ब्लॉगर्स भी नहीं थे। लेकिन समय के साथ-साथ जैसे जैसे लोगों की संख्या इस क्षेत्र में बढ़ती गई, कंपटीशन भी बढ़ता गया और आज कंपटीशन इतना high है कि अगर आप Unique और Knowledgeable content  लिखने के साथ-साथ SEO और बाकी चीजों में भी मास्टर हो तो आप इस field में लाखों की कमाई कर सकते हो।

अगर थोड़ा सा दिमाग लगाकर ब्लॉगिंग किया जाए तो महीने में काफी अच्छी खासी रनिंग हो सकती है। कुछ ऐसे ब्लॉगस है जो महीने में एक लाख से ज्यादा की कमाई कर रहे जबकि कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनकी महीने की अर्निंग हजार दो हजार से ज्यादा नहीं है। सब खेल है टेक्निक का इसीलिए अगर आप लोग भी फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हो तो सब पहले कुछ सक्सेसफुल ब्लॉगर्स से बात करके उनसे टिप्स जरूर ले लें।

Youtube Channel

आजकल लोग कंटेंट पढ़ने से ज्यादा वीडियो देखना पसंद करते हैं। कोई भी इंफॉर्मेशन चाहिए तो लोग Youtube का ही सहारा लेते हैं। ऐसे में अगर आपको कैमरे के सामने आना पसंद है तो आप अपना यूट्यूब चैनल खोल कर Income कर सकते हैं। यूट्यूब चैनल बनाना 5 मिनट से ज्यादा का काम नहीं है और फिर उस पर वीडियो बनाकर आप डाल सकते हो।

धीरे धीरे जैसे ही आपके Viewers बढ़ने लगेंगे आप Adsence का Approval लेेेकर अच्छी Earning कर सकते हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो ब्लॉगिंग और यूट्यूब दोनों एक साथ करते हैं। आप जो कंटेंट अपने वेबसाइट पर पोस्ट करते हैं उसी का एक वीडियो बनाकर यूट्यूब पर भी डाल सकते हो। 

Freelancing

अगर आप ब्लॉगिंग, यूट्यूब वगैरा नहीं करना चाहते तो आपके लिए Freelancing बहुत अच्छा Method है पैसे कमाने का। Freelancing  एक ऐसा तरीका है जहां पर आप जीरो इन्वेस्टमेंट से काम शुरू कर सकते हो और महीनों में लाखों की कमाई कर सकते हो।

अगर आपके पास मल्टी टैलेंट है या फिर किसी एक विषय में खास रुचि है तो फ्रीलांसर वेबसाइट पर रजिस्टर करके अपना प्रोफाइल बना सकते हो। फिर अगर किसी क्लाइंट को जरूरत पड़ेगी तो आपसे कांटेक्ट करेगा। अगर आपकेे पास दो या तीन टैलेंट है तो आप सारे टैलेंट को वेबसाइट पर Mention कर सकते हो।

इस तरह से आप की कमाई बढ़ेगी लेकिन आपको जिस विषय में पूरी तरह से नॉलेज हो आप उसी विषय में Freelancing करें। क्योंकि आपकी इमेज अगर एक बार वेबसाइट पर खराब हो गई तो सक्सेसफुल होना बहुत मुश्किल हो जाता है। आप जितना अच्छा काम करेंगे उतना ही आपकी प्रोफाइल अच्छी होगी और उतने ही क्लाइंट आपसे संपर्क करेंगे। बहुत से लोग Freelancing  को फुल टाइम जॉब की तरह करते है। तो आप भी एक बार ट्राई जरूर कर सकते हो।

Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जो या तो आपको लखपति बना देगा या फिर आपका टाइम बर्बाद होने के सिवा कुछ नहीं होगा। सारा खेल है टैलेंट का। अगर आपको लगता है कि आप अपनी बात किसी को अच्छी तरह से समझा कर अपनी बात मानने के लिए उस व्यक्ति को Convince कर सकते हो तो यह काम आप ही के लिए है। तो दोस्तो, क्या आप जानते हैं की Affiliate marketing क्या है। दरअसल जब कंपनी किसी प्रोडक्ट को सेल करना चाहती है तो वह एफिलिएट मार्केटर्स के थ्रू अपने प्रोडक्ट को सेल करती है। 

मान लीजिए A एक कंपनी है और B एफिलिएट मार्केटिंग करता है। तो A अपनी प्रोडक्ट B के माध्यम से Sell करेगा। मान कर चलिए A के पास एक लैपटॉप है जिसकी कीमत ₹10000 है। अब B उस लैपटॉप को अपने आर्टिकल्स, यूट्यूब वीडियोस और फेसबुक वगैरा के जरिए कस्टमर को सेल करेगा और जब वह लैपटॉप सेल हो जाएगी तो उसका 5%, 10% या जितना भी Commission उसपर बनता होगा, वो B को मिल जायेगा। अलग-अलग प्रोडक्ट पर अलग-अलग Commission बनता है। लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपके पास एक वेबसाइट, चैनल या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होना बहुत जरूरी है, जिस पर Traffic की संख्या बहुत ज्यादा हो। क्योंकि तभी आपको एफिलिएट मार्केटिंग के लिए चांस मिलेगा और तभी आप प्रोडक्ट को सेल कर पाओगे।

 By selling your handmade product online

अगर आपके पास कोई ऐसी कला है जिससे आप घर पर सुंदर सुंदर आकर्षित चीजें बना सकते हो तो आप उन प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।

बहुत से लोग ऐसे हैं जो ऑनलाइन दुकान खोलकर अच्छी Earning कर रहे हैं। अगर आपका घर कोई पिछड़े एरिया में है जहां पर आपके हाथ के बनाए हुए चीजों की कोई अहमियत नहीं है तो आप ऑनलाइन जाकर उन चीजों को जरूर सेल कर सकते हो।

इस तरीके को वे लोग भी अपना रहे हैं जिनके पास दुकान खोलने की हैसियत नहीं है। कुल मिलाकर आप इतनी बात समझ लीजिए कि यह एक ऑनलाइन दुकान खोलने जैसा ही है। ऐसी बहुत सारी वेबसाइट्स है, जहां पर आप अकाउंट बनाकर अपने हैंडमेड चीजों को सेल कर सकते हो। यहां पर हर तरह की चीजें सेलहो सकती है जैसे कि घर सजाने का कोई सामान, बच्चों के खिलौने, किचन का कोई आइटम, पैंटिंग, हैंडमेड पर्स इत्यादि।

Become Online Seller

अगर आपकी कोई दूकान है तो आप अपनी दूकान के सामान को ऑनलाइन बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते है। यह ऑनलाइन काम स्टार्ट करने का सबसे अच्छा तरीका है जिसमे आपको सिर्फ अपनी दूकान को ऑनलाइन रजिस्टर करना होता हैं। दूकान के सामान को ऑनलाइन बेचने के लिए आप अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर सेलर बन सकते हैं। अगर अपने हमारा पोस्ट अमेज़न सेलर कैसे बने? नहीं पढ़ा है तो जाकर पढ़िए जिससे आपको आईडिया मिल जायेगा की ऑनलाइन सेलर कैसे बनते है।

Become Teacher & Teaching Online

आज के टाइम में बहुत से युवा है जिनके पास पढाई की अच्छी जानकारी होती है, लेकिन उनके पास कोई रोजगार नहीं होता। अगर आप भी इसी केटेगरी में आते है तो घबराइए नहीं क्योकि आप अपनी पढाई की जानकारी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। ऑनलाइन कमाई करना आसान है। अगर आप स्टडी में रूचि रखते है या आपको पढ़ने या पढ़ाने का शौक़ है तो आप इस शौक़ को ऑनलाइन बेचकर बहुत पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप अपनी ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर सकते है या फिर इंटरनेट पर पहले से मौजूद टीचिंग प्लेटफार्म को ज्वाइन कर सकते हैं।

App Marketing Store Online

अगर आपको कोडिंग आती है या फिर आपकी रूचि कोडिंग के प्रति अच्छी है। तो आप अपनी coding के नॉलेज से ऑनलाइन काम शुरू कर सकते है। आप एप्प बनाने का ऑनलाइन बिज़नेस/काम स्टार्ट कर सकते हैं या फिर खुद का एप्प बना कर उसे मोनेटाइज कराके बहुत पैसे कमा सकते हैं।

आपको Online Kaam Kaise Shuru Kare? जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस Post को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Leave a Comment

NCVT Mis ITI Result 2022 1st year and 2nd year अन्ना मणि- भारत की मौसम भविष्यवक्ता | Biography Facebook से पैसे कमाने के तरीके मिलिये हर्ष और भारती के बेटे लक्ष्य से | Finally Bharti Reveales Son Golla’s Face Good Morning Shayari In Hindi