PFMS kya haiऔर PFMS (pfms.nic.in) Portal की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

PFMS kya hai | PFMS का मतलब क्या है? | PFMS से क्या होता हैं? | PFMS Portal (pfms.nic.in) | PFMS in Hindi :- आपने कई तरह के सरकारी योजनाओं के बारे में सुना होगा और कुछ का लाभ भी उठा रहे होंगे। अगर आप किसी योजना से जुड़े है, तो आपको ये तो पता ही होगा कि सरकार द्वारा भेजी गई रकम सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है। 2016 पे पहले ऐसा नहीं था, पहले आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, तब कहीं जा कर आपको सरकारी योजनाओं का लाभ और राशि मिलती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब आप घर बैठे ही सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हो। ऐसी ही एक सरकारी सुविधा के बारे में हम आज बात करेंगे और जानेंगे कि PFMS क्या है?

आज हम PFMS से जुड़ी उन सभी सवालों के बारे में चर्चा करेंगे और PFMS (pfms.nic.in) Portal की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से जानेंगे।

PFMS kya hai
PFMS Kya Hai

-नेशनल पेंशन स्कीम क्या हैं ?

PFMS क्या है?

PFMS का full form है Public Financial Management System (सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा), इसके जरिए ही लाभार्थी को केंद्र सरकार द्वारा धन राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है। जिसकी वजह से लाभार्थी को दफ्तरों के चक्कर काटने नहीं पड़ते, जो की पैसा सीधे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है इसलिए भ्रष्टाचार की कहीं गुन्जाईस ही नहीं बचती।

pfms/dbt kya hai in hindi :- PFMS से पहले DBT यानि की direct benefit transfer system के जरिए धन राशि लाभार्थी के दिया जाता था। DBT की शुरुवात 2013 हुई थी।

PFMS पोर्टल यानि www.pfms.nic.in की शुरुवात 2016 में केंद्र सरकार द्वारा की गई थी और ये एक पूरी तरह सुरक्षित सिस्टम के तहत काम करती है। PFMS में वित्त मंत्री (finance minister) और नीति आयोग (planning commission) एक साथ मिल कर कार्य करते हैं।

PFMS मुख्यतः ऐसे विद्यार्थियों की सहायता करते है जिन्हें पढ़ाई के लिए scholarship कि जरुरत होती है या जो पढ़ाई करने के लिए scholarship चाहते हैं। अगर आप पैसे की तंगी की वजह से पढ़ाई नहीं कर पा रहे तो PFMS आपकी बखूबी सहायता कर सकता है।

Scholarship के साथ साथ PFMS उन सभी योजनाओं के तहत लाभार्थी को पैसे सीधे बैंक अकाउंट में भेजती है जिनसे लाभार्थी जुड़े हुए है। जैसे –

  • गैस सिलिंडर पर सब्सिडी योजना
  • मनरेगा योजना
  • वृद्धा पेंशन योजना
  • कर्जमाफी योजना

इस तरह के कई योजनाओं के तहत PFMS लाभार्थी को पैसे देती है। अगर आपके बैंक अकाउंट में किसी भी सरकारी योजना के तहत पैसे आ रहे है तो आप समझ जाओ की वो PFMS के जरिए ही आपको मिले हैं।

अब आप ये तो समझ गए कि PFMS Kya Hai अब चहिये जानते है कि ये pfms काम कैसे करती है

PFMS Portal काम कैसे करती है?

सरकार चाहते है कि ज़रूरतमंदों को उचित धन राशि बिना किसी झंझट के उनके बैंक अकाउंट में पंहुचा दिए जाए। इसके लिए उन्होने एक software बनाया जिसका नाम है PFMS, इस software के तहत भारत के सभी लोगों की जानकारी इसमें जोड़ी गई।

PFMS software में भारत के उन सभी लोगों की एक सूची है जिन्हें सरकारी योजनाओं का या फिर किसी सब्सिडी का लाभ देना है। इस software का पूरा नियंत्रण केंद्र सरकार के पास होता है। और समय समय पर इस software को नीति आयोग (planning commission) द्वारा update भी किया जाता है, ताकि उन सभी लोगो को सरकारी की बनी योजनाओं का लाभ मिल सके जिसके वो हकदार हैं।

जब सरकार किसी योजना के तहत लाभ देने का निर्णय करती है तो नीति आयोग उन सभी लोगों की एक सूची बनती है जिन्हें लाभ मिलना है। उसके बाद उन सभी लोगो के बैंक की जानकारी की लिस्ट बनाई जाती है और एक साथ उन सभी के बैंक खातों में PFMS के तहत पैसे भेज दिए जाते है।

PFMS के फायदे?

PFMS के software है जो की सरकारी योजनाओं से जुड़े व्यक्ति को e-payment के जरिए पैसे भेजता है। जिसकी वजह से पैसे सीधे लाभार्थी के बैंक खातों में चला जाता है और भ्रष्टाचार की कोई शिकायत नहीं होती। इसके अलावा भी कई लाभ है जैसे –

  • सीधे बैंक अकाउंट में पैसे जीने की वजह से लाभार्थी को किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ता और घर बैठे ही उनका सारा काम सरकार कर देती है।
  • PFMS system के आने से पहले लोगो को काफी परेशानी होती थी, और जिसकी वजह से उचित धन राशि न मिलने की वजह से लोग परेशान होते थे। पर अब ऐसा नहीं है।
  • मनरेगा से जुड़े लोग कम पढ़े लिखे होते है और PFMS system आने से पहले उन लोगों के पैसे ग्राम प्रधान के जरिए दिए आते थे और बहुत धांधली भी होती थी। अब ऐसा नहीं है, अब PFMS के जरिए पैसे उनके बैंक खातों में भेज दिए जाते हैं।
  • PFMS के आने से किसी भी व्यक्ति को सब्सिडी के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने नहीं पड़ते, बल्कि उनके सब्सिडी के पैसे सीधे उनके खातों में आ जाते हैं।
  • सरकार को भी पी एफ एम एस योजना में काफी लाभ मिला है, जहां किसी भी योजना को सुचारु रूप से चलाने के लिए अनगिनत लोगों की जरुरत होती थी, वही अब सिर्फ PFMS के जरिए सभी काम अच्छे से और सटीक रूप से होने लगे है। और सरकार को भी अपने सभी योजनाओं से जुड़ी जानकारी सही सही मिल सकती है।

PFMS के जरिए भेजे जाने वाली सब्सिडी कौन कौन सी है?

भारत साकार द्वारा जितने भी योजनानों के तहत पैसे भेजने का कार्य PFMS system ही करता है, और पैसे सीधे beneficiary के अकाउंट में भेज देता है। हमने यहाँ कुछ सरकारी योजनाओं का जिक्र किया है जो PFMS system के तहत सुचारु रूप से चलाया जाता है।

  • सरकार द्वारा दी जाने वाली गैस सिलिंडर पर सब्सिडी का लाभ
  • प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ
  • किसान को दी जाने वाली कर्ज माफ़ी की रकम
  • जरूरतमंद छात्रों को दी जाने वाली scholarship की रकम
  • मनरेगा के मजदूरों के पैसे भेजे जाते हैं
  • वृद्धा पेंशन योजना का पैसा

सरकार समय समय पर लोगो की जरूरतों को पूरा करने के लिए और उन्हें उचित लाभ देने के लिए योजनायें बनती है। और सभी योजनाओं में दी जाने वाली धन राशि PFMS system के जरिए लोगों को दी जाती है।

PFMS से छात्रों को कैसे लाभ हो सकता है?

छात्रों को पढ़ने के लिए एक चीज ही रोकती है और वो है “पैसा”। सरकार छात्रों की जरूरतों को समझती है और उनके लिए उचित सहयोग भी करती है। PFMS portal के जरिए छात्र PFMS scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं।

PFMS portal हर छात्र को एक मौका देती ही कि वो scholarship के जरिए अपनी पढ़ाई पूरी करे। भारत में बहुत से ऐसे छात्र है जो पैसे की तंगी की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सकते ऐसे में उनके पास सिर्फ एक scholarship का ही रास्ता बच जाता है।

PFMS portal जरिए छात्र Scholarship पा सकते हैं।

PFMS portal की विशेताएँ

PFMS portal एक वेबसाइट है जहाँ पर आप scholarship के लिए registration कर सकते हो। PFMS(पी एफ एम एस) portal के कई सर्विसेज है जैसे –

Direct Scholarship Transfer – जो छात्र scholarship के लिए PFMS portal पर register करते है उनका पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजा जाता है।

समय की बचत होती है – छात्र घर बैठे ही की PFMS portal के जरिए scholarship के लिए apply कर सकते है जिनसे उनका काफी समय बचता है।

सही समय पर पैसा मिलता है – जिन छात्रों ने scholarship के लिए apply कीया है और जिनका scholarship application approve हो गया है उनको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि scholarship के पैसे सही समय पे सही व्यक्ति तक पहुचने का काम करती है PFMS।

PFMS status check कर सकते हैं- PFMS portal के जरिए छात्र बहुत आसानी से अपने scholarship status के बारे में पता कर सकते हैं, बस उनको अपने bank अकाउंट का detail डालना होता है।

PFMS portal के द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप की सूची क्या है?

  • यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्रों के लिए
  • Post Matric SC Students के लिए
  • Pre Matric SC students के लिए
  • National means cum merit scholarship के छात्रों के लिए
  • माध्यमिक शिक्षा के बालिकाओं के लिए प्रोत्साहन देने हेतु
  • Top Class Education Scheme for SC
  • अनुसूचित जाति के छात्रों जो मेरिट में उतरने हैं उनके लिए
  • OBC तथा post matric scholarship के छात्रों के लिए

PFMS portal में scholarship प्राप्त करने की eligibility क्या है?

अगर अप PFMS portal के जरिए scholarship का लाभ उठाना चाहते हो तो आपको नीचे दिए गए सभी जरूरतों को पूरा करना होगा।

  • जो व्यक्ति PFMS portal के द्वारा scholarship के लिए apply कर रहा है वो एक भारतीय होना चाहिए।
  • जो व्यक्ति PFMS portal के द्वारा scholarship के लिए apply कर रहा है उनके परिवार की सालाना कमाई 6 लाख से कम होनी चाहिए।
  • PFMS portal के जरिए आवेदन करने की एक आयु सीमा है जो की 18 से 25 साल है। अगर आपकी उम्र 18 से 25 तक है तो आप PFMS portal के जरिए scholarship के लिए apply कर सकते हो।
  • PFMS portal में आवेदन करने के दौरान पैसे नहीं लगते।

PFMS SCHOLARSHIP के लिए किन किन documents की जरूरत होती है?

अगर आप PFMS SCHOLARSHIP का लाभ उठाना चाहते हो तो आपके पास निम्नलिकित document होने चाहिए।

  • आधार कार्ड – आपके पास आधार कार्ड होना चाहिये ये अनिवार्य है, तभी आप PFMS scholarship के लिए आवेदन कर सकते हो।
  • एजुकेशन सर्टिफिकेट – आपके पास education certificated होना चाहिए।
  • 12वीं पास का सर्टिफिकेट – 12वीं परीक्षा का certificate होना जरुरी है।
  • passport photo
  • बैंक अकाउंट – आपके पास खुद का अपना एक बैंक अकाउंट होना चाहिये और आपका बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

अगर ऊपर दिए गए document आपके पास हैं तो आप PFMS scholarship के लिए आवेदन कर सके हो।

PFMS portal में registration कैसे करते हैं?

PFMS portal registration करने के लिए आपको इसके official website pfms.nic.in में जाना होगा। इसके official वेबसाइट में जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

PFMS PORTAL WEBSITE LINK
  • इस वेबसाइट पर जाते ही आपको PFMS scholarship 2020 Student Registration पर क्लिक करना है।
  • category को select करें, जैसे – Scholarship for Universities / College Students।
  • आपने किस वर्ष में 12वीं कक्षा में दाखिला लिया था उसका Year select करें।
  • अपने बैंक अकाउंट number और ifsc code डाले।
  • इसके बाद सर्च बॉक्स के जरिये category का selection करना है।
  • अपना मोबाइल नंबर डाले।
  • आपके मोबाइल नंबर पे एक OTP आएगा, उसे डाले।
  • OTP verification बटन पर क्लिक करे।
  • अपना ईमेल id डाले।
  • अपना एक username और password डाले।
  • Submit बटन पर क्लिक करे।

बस इतना करते ही आपका PFMS scholarship form submit हो जायेगा।

PFMS में registration के दौरान किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?

  • सही जगह पे सही जानकारी देनी है, इसलिए form submit करने से पहले अपने form एक बाद दोबारा जांच करें और कही कोई गलती हो गई है तो उसे सुधारे।
  • आपके बैंक अकाउंट आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए।
  • Form submit करने के बाद उसका एक प्रिंट निकाल लें, ताकि भविष्य में वो आपके काम आ सके।

PFMS portal के जरिए NPS payment का status कैसे जाने?

  • अपनी NPS status की जांच के लिए आपको PFMS के वेबसाइट पे जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपको Track NPS पर क्लिक करना है।
  • आपको अपने बैंक का नाम और अकाउंट नंबर डालना है या फिर NSP Application Id डालनी है।
  • Word Verification करें।
  • Search बटन आर क्लिक करे।

बस इतना करते ही आपको आपके NPS से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाती है और आपको ये भी पता चल जाता है कि आपका NPS payment का स्टेटस क्या है।

PFMS में login करने का process कैसा है?

PFMS portal login करने के लिए username और password की जरुरत होती है। PFMS scholarship registration करने के दौरान आपने जो username और password डाला था उसके जरिए भी आप login कर सकते हो।

  • आपको PFMS वेबसाइट पर जान है और www.pfms.nic.in Login बटन पर क्लिक करना है।
  • Drop down के जरिए अपना वर्ष चुने।
  • अपना username डाले।
  • अपना password डाले।
  • Login बटन पर क्लिक करे।

PFMS scholarship payment status के बारे में कैसे पता करे?

  • आपको PFMS के वेबसाइट पे जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपको Know your payment पर क्लिक करना है।
  • आपको अपने बैंक का नाम लिखे।
  • अपने बैंक account number डाले।
  • दोबारा अपने बैंक का account number डाले।
  • Word Verification करें।
  • Search बटन पर क्लिक करे।

2020 PFMS Bank List

PFMS Bank List २०२० :-

  • Bank of India
  • Allahabad Gramin UP Bank
  • Allahabad Bank 
  • Canara bank
  • Axis bank
  • Andhra bank
  • Bank of Maharashtra
  • Bank of Baroda
  • Corporation bank
  • Bank of IndiaAbu Dhabi Commercial Bank 
  • Bassein catholic co-op.bank ltd.
  • Andhra Pragathi Grameena bank
  • Bank of Bahrain and Kuwait
  • Bombay mercantile co-op.bank ltd.
  • Central bank of India
  • Citibank
  • City union bank ltd
  • Corporation bankCatholic Syrian bank ltd.
  • Dcb bank limited
  • Dena bank
  • Indusind bank limited
  • Indian bank
  • Indian overseas bank
  • Deutsche bank
  • Dhanlaxmi bank ltd
  • HDFC bank 
  • HSBC
  • ICICI bank 
  • Indian overseas bank
  • Indian bank
  • Indusind bank limited
  • IDBI bank 
  • Jharkhand Gramin bank
  • Karnataka bank
  • Karur vysya bank
  • Kotak Mahindra bank
  • Madhya Bihar Gramin bank
  • Manipur state co-op.bank ltd.
  • New India co-operative bank ltd
  • Oriental bank of commerce
  • Punjab and Sind bank
  • Punjab National bank
  • NKGSB co-op bank ltd
  • RBL bank
  • South Indian bank
  • Standard chartered bank
  • Syndicate bank
  • State bank of India
  • The Jammu and Kashmir bank ltd
  • Tamil Nadu mercantile bank ltd
  • The cosmos co-operative bank ltd.
  • The federal bank ltd
  • The Lakshmi Vilas bank ltd
  • The kalupur commercial co. op. bank ltd.
  • Svc co-operative bank ltd.
  • The Saraswat co-operative bank ltd
  • The Thane Janata Sahakari bank ltd
  • UCO bank
  • United bank of India
  • Vijaya bank
  • Union Bank of India
  • Yes bank ltd

PFPS का toll free number क्या है?

  • 1800 118 111

दोस्तों आज हमने PFMS Kya Hai (PFMS क्या है)और PFMS से जुड़ी उन सभी मुख्य सवालों के बारे में चर्चा की जिसका जानना आपके लिए लाभदायद होगा। अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो आप हमें कमेंट कर सकते हो। धन्यवाद

यह भी पढ़िए :-

Leave a Comment

NCVT Mis ITI Result 2022 1st year and 2nd year अन्ना मणि- भारत की मौसम भविष्यवक्ता | Biography Facebook से पैसे कमाने के तरीके मिलिये हर्ष और भारती के बेटे लक्ष्य से | Finally Bharti Reveales Son Golla’s Face Good Morning Shayari In Hindi